30 C
Mumbai
Saturday, April 27, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कैसा मुआवज़ा ज़हरीली शराब पीकर मरने वालों को, नितीश की दो टूक

छपरा के मसरख के हनुमानगंज में 12 दिसंबर को शराब पार्टी हुई थी, इसमें 50 से ज्यादा लोगों ने जमकर शराब पी थी. शराब पार्टी के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद से अबतक 53 लोगों की मौत हो गई है.वहीं, बिहार विधानसभा में इसको लेकर खूब हंगामा हो रहा है. विपक्ष नीतीश के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इसी दौरान, वहीं सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि दो टूक जवाब दिया है जो पिएगा वह मरेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि शराब से मौत पर मुआवजा नहीं है. उन्होंने दोबारा कहा कि जो शराब पियेगा, वह मरेगा ही.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराब पीकर लोग मर जाएंगे और हम मुआवजा देंगे? सवाल ही पैदा नहीं होता. बता दें कि बीजेपी के नेता शराब से मौत के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार बता रहे हैं और उनसे लगातार इस्तीफे की मांग पर कर रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सांसों का सौदा करते हुए सत्ता के सौदागर के पास सहानुभूति का एक शब्द नहीं है. सत्ता के लिए नीतीश कुमार अंधे-बहरे हो गए हैं और आरजेडी के साथी गूंगे हो गए हैं.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here