32 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कोरोना ने देश में फिर बढ़ाई चिंता, 70 मौतें 24 घंटों में

कोरोना से होने वाली मौतों की बढ़ती संख्या भारत में एकबार फिर चिंता बधाई है. पिछले 24 घंटों में 70 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 20 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 20,551 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 70 लोगों की मौत हुई। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 19,893 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 53 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 658 की बढ़त दर्ज की गई है।

इस दौरान 21,595 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 35 हजार 364 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 1114 एक्टिव केस कम हुए हैं।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,41,07,588 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,34,45,624 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5,26,600 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here