27 C
Mumbai
Sunday, December 3, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

जालौन में छात्रा की दिनदहाड़े चौराहे पर गोली मारकर हत्या

जालौन में सोमवार दोपहर दिनदहाड़े परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पल्सर सवार दो युवकों ने छात्र के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन हंगामे में उनकी पिस्टल मौके पर ही गिर गई। घटना कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा का नाम रोशनी अहिरवार है, जिसकी उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है. अंधा गांव निवासी रोशनी राम लखन पटेल कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और आज परीक्षा देकर घर लौट रही थी. इसी बीच कोटरा तिराहे पर पल्सर बाइक सवार दो युवक पीछे से आ गए और पीछे बैठे युवक ने छात्रा के सिर में गोली मार दी.

रोशनी के पिता मान सिंह अहिरवार के मुताबिक बेटी आज सुबह आठ बजे अपने बेटे के साथ बाइक से राम लखन पटेल कॉलेज में परीक्षा देने गई थी. बेटा उसे कॉलेज गेट पर छोड़कर लौट आया था। उसके बाद कॉलेज छोड़ने के बाद उसने घर फोन किया और कहा कि वह कॉलेज से घर के लिए निकल चुकी है. वह अकेली कोटरा तिराहे की ओर जा रही थी, तभी पीछे से घात लगाकर बैठे युवक ने आकर बेटी को बीच सड़क पर रोक लिया और पिस्टल से सिर पर गोली मार दी.

इस घटना पर आरएलडी ने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के जालौन में दो बाइक सवार युवकों ने एक छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. क्या गोदी मीडिया और बीजेपी के भेड़िए इस मौत पर भी जश्न मनाएंगे?’

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »