34 C
Mumbai
Saturday, April 20, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

देश में अबतक 3,40,702 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत

कोरोना संक्रमण के 1,32,364 नये मामले सामने आये

नयी दिल्ली: देश में अबतक, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश कोरोना संक्रमण के 1,32,364 नये मामले सामने आये जबकि 2713 मरीज़ों की मौत हुई.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 85 लाख 41 हजार 986 हो गया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,32,364 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 85 लाख 41 हजार 986 हो गया। इस दौरान दो लाख 11 हजार 499 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 85 लाख 74 हजार 350 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 77 हजार 420 कम होकर 16 लाख 35 हजार 993 रह गये हैं और इसकी दर 5.73 फीसदी हो गयी है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 40 हजार 702 हुई

पिछले 24 घंटों के दौरान 2713 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 40 हजार 702 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 93.08 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.19 फीसदी है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

28 लाख 75 हजार 286 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये

देश में पिछले 24 घंटों में दो लाख से अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए जिससे 77 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले कम हुए और इसकी दर छह फीसदी से नीचे आ गयी है।

इस बीच गुरुवार को 28 लाख 75 हजार 286 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 22 करोड़ 41 लाख 09 हजार 448 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here