30 C
Mumbai
Sunday, December 1, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पीएम जा रहे मोरबी, ‘गो बैक मोदी’ और ‘गुजरात विद मोदी जी’ ट्विटर पर ट्रेंड हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को गुजरात के मोरबी जा रहे हैं, जहां मच्छु नदी पर बने एक पुल के टूटने से 134 लोगों की मौत हो गई थी। पीएम मोदी के मोरबी दौरे से पहले ट्विटर पर ‘गो बैक मोदी’ और ‘गुजरात विद मोदी जी’ ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले मोरबी घटना एक बड़ा मुद्दा बन सकती है। 

पीएम के मोरबी जाने से पहले हैशटैग #Go_Back_Modi ट्रेंड कर रहा था लेकिन कुछ ही देर में #GujaratWithModiJi भी ट्रेंड लिस्ट में टॉप पर आ गया। ट्विटर के ट्रैकिंग पेज के अनुसार, दोपहर 3.30 बजे तक 30,900 से अधिक ट्वीट्स के साथ हैशटैग #GujaratWithModiJi पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा था। हालांकि काफी देर तक टॉप ट्रेंड में रहने के बाद हैशटैग #Go_Back_Modi ट्रेंडिंग लिस्ट से हट चुका है। #Go_Back_Modi ट्रेंड पर करीब 24 हजार ट्वीट्स हुए थे।

बता दें कि ये ट्रेंड ऐसे समय में चल रहे हैं जब प्रधानमंत्री इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अपने गृह राज्य में हैं। राज्य के दौरे पर आए मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने घोषणा की कि मोदी मंगलवार दोपहर को मोरबी का दौरा करेंगे। वह अस्पताल जाएंगे जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। #Go_Back_Modi हैशटैग के साथ किए गए कई ट्वीट्स में प्रधानमंत्री की आलोचना की गई। 

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर मोरबी के सरकारी अस्पताल को रातोंरात चमकाया गया

प्रधानमंत्री मोदी के, पुल हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए मोरबी के सरकारी अस्पताल का दौरा करने के मद्देनजर उसे रातोंरात चमका दिया गया। मोदी मंगलवार को अस्पताल आएंगे। इसके मद्देनजर मजदूरों को 300 बिस्तर वाले अस्पताल के एक हिस्से को साफ करते तथा पेंट करते हुए देखा गया। यह अस्पताल भूतल के साथ दो मंजिला बना हुआ है।

एक चिकित्सक ने बताया कि मोरबी में मच्छु नदी पर बने केबल पुल के टूटने की घटना में घायल हुए छह लोगों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है जबकि चार से पांच अन्य घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक 56 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अस्पताल के प्रवेश द्वार के कुछ हिस्सों पर पीले रंग का पेंट किया गया जबकि अस्तपाल के भीतर कुछ हिस्सों पर सफेद पेंट किया गया। कांग्रेस ने मोरबी के अस्पताल में हो रहे मरम्मत के काम की तस्वीरें ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा।

कांग्रेस द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गयी तस्वीरों में मोरबी के अस्पताल के भीतर रातभर चले मरम्मत के काम को दिखाया गया है। इसमें पेंट करना, दीवारों पर नयी टाइल लगाना और छोटे-मोटे निर्माण कार्य शामिल हैं। कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘त्रासदी का इवेंट। कल प्रधानमंत्री मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगायी जा रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है। इन्हें शर्म नहीं आती। इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं।’’

आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अस्पताल में पेंट किए जाने की एक वीडियो पोस्ट की है। आप ने दावा किया, ‘‘मोरबी सिविल अस्पताल में रात भर पेंट किया गया ताकि प्रधानमंत्री मोदी के फोटोशूट के दौरान इमारत की खराब हालत का पर्दाफाश न हो जाए।’’

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here