भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर और हिमाचल मेंबादल फटने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 लोग लापता हैं।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
बीते एक हफ्ते की बात करें तो भारत के अलग-अलग इलाक़ों में बादल फटने और भारी बारिश के बाद लैंड स्लाइड से हुए हादसों में 122 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुधवार को जम्मू-कश्मीर स्थित किश्तवाड़ के होंजर डच्चन गांव में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई। 30 से 40 लोग अब भी लापता हैं। घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए एयरफ़ोर्स की भी मदद ली जा रही है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
28 जुलाई को ही अमरनाथ ग़ुफ़ा के पास बादल फटा। इससे भारी तबाही हुई है। यहां स्थित बीएसएफ़, सीआरपीएफ़ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कैंपों को नुक़सान पहुंचा है।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में मंगलवार रात बादल फटने से एक नाले में बाढ़ आ गई। इस घटना में कई लोगों के बह जाने की आशंका है। अब तक 9 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि 7 अब भी लापता हैं।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले में रविवार को भूस्खलन के बाद पहाड़ी से चट्टानें इतनी तेज़ी से नीचे गिरीं कि बस्पा नदी का पुल टूट गया था। इस हादसे में 9 भारतीय पर्यटकों की मौत हो गई। msm