नई दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से दिल्ली में घुसने और और बैरिकेड तोड़ने की बात कही है। गौरतलब है कि दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर किसान बीते चार महीनों से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
किये ट्वीट
राकेश टिकैत ने आज अपने ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट किये, पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि किसानों को फिर दिल्ली में घुसना होगा और बैरिकेड तोड़ने होंगे, वहीँ दूसरे ट्वीट में उन्होंने बिल वापसी तो घर वापसी की बात दोहराई है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
26 मार्च को भारत बंद
देशभर से दिल्ली में डेरा जमाने वाले किसानों की मांग है कि केंद्र द्वारा लाए गए तीनों कृषि संबंधी कानूनों को रद्द किया जाए। वहीं, केंद्र संशोधन की बात पर अड़ी हुई है। हालांकि, जनवरी महीने में ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कानूनों पर आंतरिम रोक लगा दिया था। किसान आंदोलन में अब तक 250 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है। किसान संगठनों ने 26 मार्च को भारत बंद का भी ऐलान किया है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें