32 C
Mumbai
Saturday, June 3, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जान मारने से की धमकी

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी है। धमकी भरे मैसेज में कहा गया था कि संजय राउत को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूस वाला की तरह मार दिया जाएगा। मुंबई पुलिस ने कहा कि सांसद संजय राउत ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली धमकी में कहा गया, ‘अगर तुम मुझसे दिल्ली में मिले तो मैं तुम्हें एके 47 से उड़ा दूंगा, तुम मूसेवाला बन जाओगे। संजय राउत ने खुद को जान से मारने की धमकी मिलने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इस सरकार के आने के बाद हमारी सुरक्षा कम कर दी गई, लेकिन हमने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की। मुख्यमंत्री के बेटे ने मुझ पर गुंडों से हमला करने की साजिश रची, जब मैंने इस बारे में पत्र लिखा तो कहा कि यह स्टंट है. सच बोलना आ गया तो भूचाल आ जाएगा।

इससे पहले अभिनेता सलमान खान को भी लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को पहले ही मिल चुका था।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here