32 C
Mumbai
Saturday, June 3, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

हड़ताल ली वापस महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों ने, मौद्रिक लाभ मिलेगा OPS के बराबर

पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए आंदोलन कर रहे महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण मांगों को लेकर अपने प्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच सफल बैठक के बाद सोमवार को एक हफ्ते से चली आ रही हड़ताल वापस ले ली। 

हड़ताली संघ समन्वय समिति के संयोजक विश्वास काटकर ने कहा कि राज्य सरकार नई पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत आने वाले कर्मचारियों को ओपीएस के बराबर मौद्रिक लाभ देने के लिए ‘सैद्धांतिक’ रूप से सहमत हो गई है। सरकारी कर्मचारी ओपीएस की बहाली की मांग को लेकर 14 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे, जिसे 2005 में बंद कर दिया गया था।

इस बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो राज्य सरकार के कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर हड़ताल पर थे, उनके साथ हमने बातचीत की है। हमने कहा है कि रिटायरमेंट के बाद उनको सोशल सिक्योरिटी मिलनी चाहिए और ठीक ढंग से जीने के लिए संसाधन मिलने चाहिए। इसके आधार पर हमने कमेटी तैयार की है जो ओल्ड पेंशन स्कीम और न्यू पेंशन स्कीम की जांच करेगी और रिपोर्ट देगी।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here