31 C
Mumbai
Tuesday, May 7, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

अंगदान करेंगे योगी सरकार में मंत्री कपिल देव, फॉर्मऑनलाइन भरा, कही ये बड़ी बात

प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आयुष्मान भव: सरकार की ओर से चलाया गया अत्यंत महत्वाकांक्षी अभियान है। इसके तहत स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान एवं अंगदान शपथ महत्वपूर्ण घटक है।

जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ किया गया। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि सभी लोग अंगदान करने का संकल्प लें। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि आयुष्मान भव: अभियान के तहत सभी लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होगी। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि इस अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच मनाया जाएगा। आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा एवं आयुष्मान ग्राम पंचायत, आयुष्मान नगरीय वार्ड, पांच प्रमुख घटक रखे गए हैं। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान अतिथियों ने निक्षय मित्रों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल, नीरज केडिया, होती लाल शर्मा, परम कीर्ति शरण सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि को सम्मानित किया। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार, डॉ. आभा आत्रेय, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता, एसीएमओ डॉ. अरविंद पंवार, डॉ. राजीव निगम, डॉ. शैलेश जैन, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. दिव्या वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, डीपीएम विपिन कुमार, प्रदीप शर्मा, देवेंद्र शर्मा, डॉ. आकाश त्यागी और जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा मौजूद रहे।

मंत्री ने की नेत्रदान की घोषणा
आयुष्मान भवः कार्यक्रम में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने अंगदान की शपथ लेने के साथ-साथ अपनी नेत्र दान करने की घोषणा भी की। उन्होंने ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपनी आंखें दान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी को अंगदान करना चाहिए। ताकि दूसरे व्यक्ति को जीवन मिल सके।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह ने किया। विभिन्न प्रकार की बीमारियों से संबंधित जानकारी दी गई। प्रसूति एवं एवं स्त्री रोग, बाल चिकित्सा, सर्जरी, ईएंटी, नेत्र रोग, मनोरोग आदि के बारे में जानकारी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अजय कुमार, डॉ. नदीम, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. शैला परवीन, डॉ. सुषमा शर्मा, डॉ. विपुल तोमर, बीसीपीएम इजहार अली, फैजल अहमद, अब्दुल करीम, राम अवतार शर्मा, अशोक लैब टेक्निशियन, धीरज राठी, अंशुल, कीर्ति शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here