23 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

अनुपम खेर का मोदी पर कटाक्ष ! छवि बनाने के अलावा भी जीवन में और भी बहुत कुछ

नई दिल्ली: बुरे बुरे हालात में मोदी सरकार का गुणगान करने वाले एक्टर अनुपम खेर ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने में नाकाम रहने पर केंद्र सरकार पर टिप्पणी की है. बॉलीवुड एक्टर ने कहा कि छवि बनाने के अलावा भी ज़िन्दगी में और भी कुछ है. उनकी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी पर एक तरह से सीधा हमला कहा जा रहा है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

सरकार ‘फिसल’ गई
एक न्यूज़ चैनल के साथ इंटरव्यू करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि कोविड संकट में सरकार ‘फिसल’ गई और इसे जिम्‍मेदार ठहराना महत्‍वपूर्ण है. उन्‍होंने कहा, ‘कहीं न कहीं वे लड़खड़ा गए..यह समय उनके लिए इस बात को समझने का है कि छवि बनाने के अलावा भी जीवन में और भी बहुत कुछ है. ‘

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

लोगों की आलोचना जायज़ है
कोविड से प्रभावित परिवार के हॉस्पिटल बेड के लिए गिड़गिड़ाते, शवों को नदी में बहते और मरीजों को संघर्ष करते हुए देखना उन्‍हें कैसा लगता है? इस सवाल पर अनुपम खेर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ज्‍यादातर केसों में आलोचना जायज थी और सरकार के लिए यह महत्‍वपूर्ण है कि वह ऐसा काम करे जिसके लिए लोगों ने उसे चुना है. मुझे लगता है कि केवल संवेदनहीन व्‍यक्ति ही ऐसे हालातों से अप्रभावित होगा। दूसरी राजनीतिक पार्टी के लिए इसे फायदे के लिए इस्‍तेमाल करना भी ठीक नहीं है.’ उन्‍होंने कहा, ‘यह जरूरी है कि जो कुछ हुआ, उसके लिए सरकार को जवाबदेह ठहराया जाए.’

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

‘आएगा तो मोदी ही’
अनुपम खेर की यह टिप्‍पणी अप्रत्‍याशित मानी जा रही है, उनकी पत्‍नी किरण खेर बीजेपी सांसद हैं. गौरतलब है कि कोविड के हालात को नियंत्रित करने में सरकार की कथित नाकामी के बीच दो सप्‍ताह पहले ही अनुपम खेर को इस कमेंट ‘आएगा तो मोदी ही’ के लिए आलोचकों की खरीखोटी सुननी पड़ी थी.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here