उज़्बेकिस्तान से होने वाली सप्लाई में तकनीकी गड़बड़ी सामने आने के बाद अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के साथ ही कई अन्य प्रांतों में बिजली गुल हो गई है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
अफ़ग़ानिस्तान की सरकारी बिजली कंपनी ‘दा अफगानिस्तान ब्रेशना शिरकत “डीएबीएस” ने इसकी जानकारी दी। यह ब्लैकआउट ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ ही दिन पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि मध्य एशियाई देशों को करीब 6.2 करोड़ डॉलर के बिजली बिलों का भुगतान करना है।
अफ़ग़ान बिजली कंपनी के हवाले से समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने जानकारी दी कि उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान के बग़लान प्रांत में तकनीकी समस्या आने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। बिजली कंपनी ने यह भी कहा है कि उनका तकनीकी स्टाफ़ इस समस्या को शीघ्र दूर करने के लिए काम कर रहा है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
ज्ञात रहे कि बिजली आपूर्ति के लिए अफ़ग़ानिस्तान मध्य एशिया के देशों पर निर्भर है। अफ़ग़ानिस्तान को 80 प्रतिशत बिजली उज़्बेकिस्तान और ताजेकिस्तान से मिलती है।
डीएबीएस के पूर्व प्रमुख दाऊद नूरज़ई ने इसी महीने बताया था कि अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में सर्दियां आने तक भारी बिजली कटौती हो सकती है। उन्होंने कहा था कि तालेबान द्वारा बिजली आपूर्ति करने वाले देशों को बकाया बिल का भुगतान न करने की वजह से ऐसा हो सकता है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
इस बीच डीएबीएस के कार्यकारी प्रमुख सफ़ीउल्लाह अहमदज़ई ने कहा है कि वे जल्द ही योजनागत तरीक़े से सभी बकाया चुका देंगे ताकि बिजली कटौती से बचा जा सके।