पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में जारी विरोध प्रदर्शन में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे भी शामिल हो रहे हैं। फिल्म निर्देशक अपर्णा सेन समेत बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की कई प्रमुख हस्तियों ने भी रविवार को हजारों लोगों के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लिया। ये सभी पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इस मामले की जांच सीबीआई के हाथों में सौंप दी गई है।
शहर में महामिछिल (जुलूस) के अलावा, दो अन्य रैलियां भी अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की गई। उनमें से एक का आयोजन रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान के पूर्व छात्रों ने किया, जबकि अन्य रैलियों का आयोजन छात्रों और कॉन्वेंट स्कूलों के बच्चों ने किया। कॉलेज स्ट्रीट से निकाली गई मेगा रैली में स्वास्तिका मुखर्जी, सुदीप्त चक्रवर्ती, चैती घोषाल और सोहिनी सरकार समेत अन्य कलाकारों ने हिस्सा लिया।
रैली के दौरान अभिनेत्री से निर्देशक बनीं अपर्णा सेन ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा, “हम न्याय की मांग करते हुए सड़क पर एक साथ चल रहे हैं। जरूरत पड़ने पर हम फिर से सड़कों पर उतरेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “आम लोगों को जवाब मांगने और सच जानने का पूरा अधिकार है। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। हम जांच को लेकर आशांवित हैं।”
स्वास्तिका मुखर्जी ने इस मामले में चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “नौ अगस्त की घटना को इतने दिन बीत चुके हैं। केवल एक गिरफ्तारी के बाद हमें जांच एजेंसी की तरफ से कोई अपडेट नहीं दिया गया। अस्पताल प्रशासन द्वारा इस मौत को आत्महत्या बता कर खारिज करने की कोशिश और केवल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी ने इस राज्य के लोगों को अपने घरों से बाहर निकालने के लिए मजबूर कर दिया है।”
आरजी कर घटना के बाद से प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के फोरम ने भी इस रैली में हिस्सा लिया। दक्षिण कोलकाता में रामकृष्ण मिशन स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के पूर्व और वर्तमान छात्रों ने गोलपार्क से रवींद्र सदन एक्साइड क्रॉसिंग तक मार्च निकाला। वहीं सेंट जॉन्स डायसेसन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व-वर्तमान छात्र और उनके अभिभावकों ने भी मार्च निकाला। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की महिला सदस्यों ने दुष्कर्मियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए कानूनों में संशोधन की वकालत करते हुए विभिन्न ब्लॉकों पर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा 29 अगस्त से एस्प्लेनेड में डोरिना क्रॉसिंग पर धरना दे रही है।