30 C
Mumbai
Monday, May 6, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

खड़गे और राहुल अप्रैल माह के अंत में लखनऊ आएंगे, लाखों कांग्रेसी जुटेंगे

यूपी कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े कार्पोरेट घोटाले को लेकरराहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की नीति और नीयत के खिलाफ लगातार सवाल उठा रही है। अप्रैल माह के अंत में प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में लाखों की भीड़ जुटाकर वृहद स्तर पर ‘‘जय भारत सत्याग्रह’’ कार्यक्रम करेगी जिसमें नेतागण एक दिन का उपवास भी रखेंगे। इस राज्य स्तरीय आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व केन्द्रीय कैबिनेट मंत्रीगण शामिल होंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की आनन-फानन में समाप्त की गई संसद सदस्यता और राष्ट्रीय सम्पत्ति की भयंकर लूट के प्रकरण पर अत्यन्त आक्रोशित हैं। राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ता इन मुद्दों पर एकजुट होकर भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ व्यापक रणनीति के साथ आर-पार का आंदोलन कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा ‘‘जय भारत सत्याग्रह’’ अभियान के तहत सभी जनपद मुख्यालयों, समस्त ब्लॉकों व ग्राम सभाओं में पूरे माह भर प्रेस कॉन्फ्रेंस, सघन जनसंपर्क, जिला कलेक्ट्रेट का घेराव, धरना प्रदर्शन, मशाल जुलूस व पद यात्रा निकालना जैसे कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही ‘‘जय भारत सत्याग्रह’’ अभियान के तहत प्रदेश के समस्त ब्लॉकों में सिविल सोसाइटी, युवक कांग्रेस, राष्ट्रीय छात्र संगठन, फ्रन्टल, विभागों/प्रकोष्ठों समेत सभी कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों से करोड़ो की तदाद में पोस्टकार्ड भेजकर प्रधानमंत्री मोदी से इस आर्थिक भ्रष्टाचार, देश में बढ़ती बेरोजगारी ,व्याप्त बेतहाशा महंगाई जैसे प्रासंगिक मुद्दों पर सवाल पूछेंगे।

उन्होंने बताया कि इस परिपेक्ष्य में आज यहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, प्रदीप नरवाल की उपस्थिति में सभी प्रांतीय अध्यक्ष गण क्रमशः पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, योगेश दीक्षित, अनिल यादव ने प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श कर पूरे अप्रैल माह भर सत्य मेव जयते की टैग लाइन के साथ ‘‘जय भारत सत्याग्रह’’ कार्यक्रम पर व्यापक रणनीति के साथ जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी वरिष्ठ नेताओं, पूर्व सांसद विधायक, फ्रंटल संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के नेताओं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सिविल सोसाइटी के वरिष्ठजनों को प्रमुखता से शामिल कर मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर किये जाने का निर्णय लिया गया है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here