बीआरएस नेता के कविता ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। के कविता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में अपने वादे पूरे नहीं कर सकती। अब वह उसी रणनीति से तेलंगाना के लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। कांग्रेस एक ही रणनीति सभी राज्यों में अपना रही है। वह लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। वह सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। के कविता ने कहा कि मैं राहुल गांधी को चुनौती देती हूं कि अगर एक भी कांग्रेस शासित राज्य ने तेलंगाना से ज्यादा नौकरियां दी होंगी तो मैं आगे कभी चुनाव नहीं लड़ूंगी। मैं चाहती हूं कि राहुल गांधी इस चुनौती को स्वीकार करें।
कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव आयोग से चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर की गई ‘मूर्खों का सरदार’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ‘राहु-केतु’ टिप्पणियों के लिए गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात कर यह आग्रह भी किया कि वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रचार खत्म होने और मतदान शुरू होने तक की अवधि (साइलेंस पीरियड) में आचार संहिता के उल्लंघन की आशंका और मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर डाक मतपत्र से ‘छेड़छाड़’ के मद्देनजर उचित कार्रवाई करे
शाम पांच बजे से तेलंगाना में चुनावी प्रचार थम गया है। तेलंगाना चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने जोर अजमाइश की। बता दें 30 नवंबर को राज्य में मतदान होगा।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा अब राज्य के लोगों की पहली पसंद बनकर उभर रही है। उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान समर्थन के लिए लोगों का आभार भी जताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, अविस्मरणीय समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत-बहुत आभार! यह स्पष्ट नजर आने लगा है कि भाजपा तेलंगाना के लोगों की पहली पसंद बनकर उभर रही है, जो राज्य की प्रगति और समृद्धि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।