30 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

जीत की ख़ुशी के आंसू DK की आँखों से छलक पड़े

कांग्रेस कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने रामनगर जिले के कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से 57 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है। मतगणना की शुरुआत से शिवकुमार आगे चल रहे थे। भाजपा के आर. अशोक बड़े अंतर से हार गए, और जद (एस) के बी. नागराजू दूसरे स्थान पर रहे। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के अनुसार, शिवकुमार को 63,475 मत मिले, नागराजू को 11,306 मत मिले और अशोक को 10,086 मत मिले।

वहीं, जीत के बाद डीके शिवकुमार भावुक हो गए। शिवकुमार ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जीत बताया और उस दिन को याद किया जब सोनिया गांधी ने जेल में उनसे मुलाकात की थी। डीके शिवकुमार ने कहा, ‘मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है. मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था.’ ‘

डीके शिवकुमार ने उस पल को याद किया जब उन्हें जेल भेजा गया था। उसकी आंखों में आंसू आ गए और गला रुंध गया। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं भूल सकता जब सोनिया गांधी जेल में मुझसे मिलने आईं, मैंने पद संभालने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझ पर इतना भरोसा था.’

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here