जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों द्वारा लक्षित हमले की खबर सामने आई है. यहां अनंतनाग में आतंकियों ने दो बाहरी मजदूरों पर फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दोनों घायल नागरिकों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान के लिए इलाके की घेराबंदी की जा रही है. निम्नानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।
गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने बिहार के तीन मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. माना जाता है कि प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादी तीन प्रवासी श्रमिकों पर हमले में शामिल थे। कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक विजय कुमार ने अधिकारियों को हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
गुरुवार को दक्षिण कश्मीर जिले के गगरान गांव में आतंकवादियों ने तीन प्रवासी श्रमिकों को गोली मार दी, जिससे वे घायल हो गए। घायल मजदूरों की पहचान अनमोल कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर और हीरालाल यादव के रूप में हुई है और ये तीनों बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक, गगरान में एक इमारत की पहली मंजिल पर पहुंचकर दो नकाबपोश लोगों ने तीन मजदूरों पर गोलियां चला दीं. मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस का मानना है कि लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया