उत्तर प्रदेश – ट्वीटकर्ताओं पर एफआईआर, उन्नाव जनपद में असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में विगत दिनों पूर्व घटित घटना को लेकर सोशल मीडिया के ट्वीटर पर भ्रामक अफवाह फैलाये जाने के आरोप में मामला दर्ज। जिसमें ये आरोप है कि इसके माध्यम से आम जनमानस में आक्रोश उत्पन्न हो ऐसा कथन है।
ट्वीटकर्ताओं के खिलाफ मामले को संज्ञान में लेकर कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कोतवाली में दर्ज तहरीर में कहा गया है कि असोहा के ग्राम बबुरहा में विगत दिनों पूर्व घटित घटना में दो लड़कियों की मृत्यु हो चुकी है। जिसमें तीसरी लड़की का कानपुर की रीजेंसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
इसके संबंध में कहा गया है कि सोशल मीडिया के ट्वीटकर्ता निलिम दत्ता, विजय अम्बेडकर, मोजो स्टोरी, अभय कुमार आजाद, नवाब सतपाल तनवार, राहुल कुमार दिवाकर नाम के ट्वीटर हैंडल से भ्रामक पोस्ट आम जनमासन में आक्रोश फैलाने के लिये पोस्ट की गयी थी।
वहीं ये भी अंकित है कि पोस्टमार्टम आदि वास्तविक तथ्यों से परे साक्ष्यों की उपेक्षा करते हुए मृतक लड़कियों के साथ बलात्कार होने एवं इतना ही नहीं उनके शवों को घरवालों की मर्जी के खिलाफ अंतिम संस्कार किए जाने समेत अफवाहों आदि से आम जनमानस में आक्रोश उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। उसमें बताया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों लड़कियों के साथ किसी भी प्रकार के बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है तथा बिना दबाव के परिजनों द्वारा ही शवों को दफनाया गया।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
एफआईआर में ये भी लिखा है कि उक्त लोगों ने ट्वीट कर जानबुझकर मनगढंत एवं फर्जी खबरों को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जिसके कारण इन ट्वीटकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
कुंभ मेले पर भी मडरा रहा कोरोना का प्रकोप, इस बार होगा मात्र 28 दिन का ही आयोजन
पिछले कई दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक उछाल आया है और उत्तराखण्ड सरकार ने इसी को देखते हुए हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ मेले में दो दिन की कटौती कर दी है, अब यह मेला 30 दिन के बजाय 28 दिनों का होगा जो 28 अप्रैल तक चलेगा। सरकार ने यह फैसला साधु संतों से बात करने के बाद लिया है। इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही मेले की अधिसूचना जारी की जाएगी। आगे पढें…
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कुएं में दो मासूमों के साथ पिता ने लगाई छलांग, तीनों लोगो की मौत, आपसी मनमुटाव के चलते पत्नी चली गई थी अपने मायके
राजस्थान – रविवार कुएं में पाली सोजत रोड के बासनी भदावता गांव में सुबह-सुबह एक पिता व उसके दो मासूम बच्चों के शव मिलने से फैल गई सनसनी।
सोजत रोड थानाप्रभारी सीमा जाखड़ ने बताया कि रविवार सुबह एक सूचना मिली थी कि बासनी भदावता गांव के एक कुएं के पास मोबाइल व चप्पल-जूते पड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस दल बासनी भदावता गांव पहुंचा तथा ग्रामीणों की मदद से कुएं से शव निकाले जाने के उचित प्रयास किये गये। आगे पढें…