28 C
Mumbai
Saturday, June 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पंकजा मुंडे के हारने पर जान देने की कही थी बात, बस से कुचलकर शख्स की मौत; जांच जारी

महाराष्ट्र के लातूर में एक ट्रक ड्राइवर की बस के नीचे कुलकर मौत हो गई। पुलिस को शक है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। व्यक्ति ने एक वीडियो बनाकर दावा किया था कि अगर भाजपा नेता पंकजा मुंडे बीड से लोकसभा चुनाव हार जाती हैं तो वह अपनी जान दे देंगे। 

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार की रात करीब नौ बजे बोरगांव पाटी के पास अहमदपुर-अंधोरी रोड पर हुई। मृतक की पहचान लातूर के अहमदपुर के येस्तार निवासी सचिन कोंडीबा मुंडे (38 वर्षीय) के रूप में हुई।

हादसा या आत्महत्या का मामला, जांच जारी
उन्होंने बताया कि बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इस बात का पता लगाने के लिए जांच जारी है कि यह हादसा था या आत्महत्या का मामला। सचिन बस के पीछे खड़ा था और जब बस पलटी तो कुचलकर उसकी मौत हो गई। 

चुनाव परिणाम से पहले बनाया था वीडियो
किंगाव पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक बहुआसाहेब खंडारे ने बताया कि जांच के तहत महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस जब्त कर ली गई। मृतक अविवाहित था और अपने माता-पिता और भाई के साथ रहता था। उसने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उसने दावा किया था कि अगर पंकजा मुंडे चुनाव हार जाती हैं तो जान दे देंगे। उस समय यह वीडियो वायरल हो गया था। 

गांव में किया गया अंतिम संस्कार
पंकजा मुंडे बीड सीट पर बेहद करीबी मुकाबले में कांग्रेस के बजरंग सोनावणे से 6,553 मतों से लोकसभा चुनाव हार गईं। संयोग से चुनाव आयोग ने बीड के चुनाव के अंतिम नतीजे 5 जून को जारी किए।  उन्होंने बताया कि सचिन के परिजनों ने कहा कि वह चुनाव परिणाम के बाद उदास था और चुप रह रहा था। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here