31 C
Mumbai
Sunday, June 16, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पश्चिम बंगाल के नए डीजी विवेक सहाय बने, चुनाव आयोग ने नहीं मानी बंगाल की सिफारिश

लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया। आईपीएस विवेक सहाय को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है, जो राजीव कुमार का स्थान लेंगे। 

उल्लेखनीय है कि राजीव कुमार को चुनाव आयोग ने सोमवार दोपहर को हटाने का आदेश दिया था। चुनाव आयोग ने बंगाल सरकार की सिफारिश को दरकिनार करते हुए राज्य सरकार से शाम 5 बजे तक तीन नाम भेजने को कहा था। शाम 5 बजे से पहले नए डीजी के नाम का एलान कर दिया गया। 

दरअसल, राज्य सरकार ने डीजी पद के लिए तीन नाम भेजे थे। उसमें विवेक सहाय का नाम सबसे ऊपर था। वे डीजी होम गार्ड के पद पर कार्यरत थे। इसमें आईपीएस संजय मुखर्जी और आईपीएस राजेश कुमार भी शामिल थे। आयोग ने विवेक सहाय के नाम पर मुहर लगाई। 

वहीं, राजीव कुमार को डीजी पद से हटाकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वे अपर मुख्य सचिव के पद पर काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि शारदा मामले में केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीबीआई) ने उनके घर पर छापा मारा था, जिसके विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहर की सड़कों पर धरना दिया था।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here