23 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पाकिस्तान तीस साल बाद करेगा मेज़बानी, ICC इवेंट्स का हुआ एलान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से अगले 10 साल के सभी बड़े इवेंट्स के आयोजक देशों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. इस प्रोग्राम में पाकिस्तान को करीब तीस साल बाद आईसीसी का कोई इवेंट आयोजित करने का मौका मिल रहा है. एलान के मुताबिक साल 2025 में पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी कराने की बात कही गई है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

साल 1996 के बाद के बाद ये पहला मौका है, जब पाकिस्तान में कोई आईसीसी का इवेंट होगा. 1996 में पाकिस्तान ने भारत, श्रीलंका के साथ मिलकर 50 ओवर का वर्ल्डकप आयोजित किया था. इस वर्ल्डकप को श्रीलंका ने जीता था.

आईसीसी द्वारा जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें 2024 का टी-20 वर्ल्डकप अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में करवाया जाएगा. अमेरिका में पहली बार क्रिकेट का कोई बड़ा इवेंट आयोजित किया जाएगा. जबकि भारत में 2026 का टी-20 वर्ल्डकप आयोजित होगा.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

• जून 2024 टी-20 वर्ल्डकप– अमेरिका, वेस्टइंडीज़
• फरवरी 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान
• फरवरी 2026 टी-20 वर्ल्डकप- भारत, श्रीलंका
• अक्टूबर 2027 50 ओवर वर्ल्डकप- साउथ अफ्रीका, नामीबिया, साउथ अफ्रीका
• अक्टूबर 2028 टी-20 वर्ल्डकप- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड
• अक्टूबर 2029 चैम्पियंस ट्रॉफी- भारत
• जून 2030 टी-20 वर्ल्डकप- इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड
• अक्टूबर 2031 50 ओवर वर्ल्डकप- भारत, बांग्लादेश

बता दें कि हाल ही में एक आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप खत्म हुआ है, जिसका आधिकारिक होस्ट भारत था. हालांकि, कोरोना के चलते इसे यूएई और ओमान में करवाया गया. जबकि 2022 का टी-20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में होना है. अगर 2023 के 50 ओवर वर्ल्डकप की बात करें तो वह भारत में होना है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

आईसीसी शेड्यूल के अनुसार, 2022 से 2031 के बीच कुल 5 टी-20 वर्ल्डकप होंगे. आईसीसी की ओर से पहले ही हर दो साल में टी-20 वर्ल्डकप की बात कही गई थी, जबकि 50 ओवर वर्ल्डकप पहले से ही चार साल में एक बार होता आया है.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here