कप्तान अजिंक्य रहाणे के पारी घोषित करने के बहादुरी भरे निर्णय से भारत और न्यूजीलैंच के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी सीरीज का पहला टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 रन बनाकर एक विकेट गंवा चुका है। ऐसे में न्यूजीलैंड अभी लक्ष्य से 280 रन पीछे है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
दिन का खेल खत्म होने तक टॉम लैथम 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं विलियम समरविले को अभी अपना खाता खोलना है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग दुर्भाग्य पूर्ण तरीके से आउट हुए, हालाँकि वह साफ़ तौर पर नॉट आउट थे लेकिन उन्होंने अम्पायर के फैसले को चैलेंज करने में देर लगा दी. भारत को एक तरह से विकेट अम्पायर वीरेंद्र शर्मा की मेहरबानी से मिला, जिनको इस मैच में अबतक कई बार अपने फैसलों को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा, इस फैसले पर भी अगर समय डीआरएस ले लिया जाता तो उन्हें एकबार अपने सीने पर दोनों हाथों से क्षमा याचना का क्रॉस बनाना पड़ता क्योंकि गेंद लेग स्टंप्स के काफी बाहर जा रही थी.
भारत ने चौथे दिन टी-ब्रेक के बाद आखिरी सत्र में दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रन पर घोषित की। दूसरी पारी में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 65 जबकि रिद्धिमान साहा ने नाबाद 61 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमीसन और टिम साउथी ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
भारत एक समय 51 रनों पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रहा था। हालांकि इसके बाद अय्यर समेत साहा और रविचंद्रन अश्विन की पारियों ने भारत को मुकाबले में ला खड़ा किया।
भारत ने इससे पहले पहली पारी में 345 रन बनाए थे। डेब्यू टेस्ट खेल रहे श्रेयष अय्यर ने पहली पारी में 105 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। न्यूजीलैंड को पहली पारी में समेटने में अक्षर पटेल की भूमिका अहम रही। उन्होंने पांच विकेट झटके।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
अय्यर ने दूसरी पारी में (125 गेंद में 65 रन, आठ चौके, एक छक्का) रविचंद्रन अश्विन (32) के साथ छठे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला। इसके बाद साहा के साथ भी सातवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े। अय्यर चायकाल से ठीक पहले पवेलियन लौटे पर साहा ने जिम्मेदारी को बखूबी से निभाया और अर्धशतक जड़ा।
श्रेयस अय्यर पहले ऐसे भारतीय भी बन गए हैं जिसने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है। श्रेयस अय्यर भारत के टेस्ट इतिहास में तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले ये कारनामा दिलावर हुसैन और सुनील गावस्कर कर चुके हैं।