30 C
Mumbai
Wednesday, April 24, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ घोषित किये 12 खिलाड़ी

ऐसा पहली बार हुआ है जब 24 घंटे पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेविन का एलान कर दिया। घोषित 15 सदस्यीय टीम से मोहम्मद नवाज, सरफराज अहमद और मोहम्मद वसीम जूनियर को शामिल नहीं किया है. 24 घंटे पहले अपनी प्लेइंग इलेविन का एलान करके पाकिस्तान ने यह दिखाने की कोशिश की है वह बहुत आत्मविश्वास में हैं. यह भी मन जा सकता है कि इसके पीछे मैथ्यू हेडेन की सोच हो सकती है जो इस समय पाकिस्तान के बल्लेबाज़ी सलाहकार हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

बता दें कि 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 मुकाबले हुए हैं जिसमें सभी दफा भारत की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है. बता दें कि यह टी-20 वर्ल्ड कप विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप होने वाला है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम इस समय दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. ऐसे में भारत के खिलाफ मैच में उनका परफॉर्मेंस काफी अहम होने वाला है. इसके अलावा शाबीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में एक्स फैक्टर है. भारत को शाहीन से बचकर रहना होगा. पाकिस्तान टीम में हसन अली जैसे गेंदबाज भी हैं जो भारत के बल्लेबाजों पर लगाम कस सकते हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

भारतीय टीम को 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय टीम उस हार का बदला इस मैच में लेना चाहेगी. इसके लिए खासकर भारतीय बल्लेबाजों को अपनी पुरानी गलतियों से सीखना होगा. 2017 में खेले गए फाइनल में भारत के बल्लेबाज पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो गए थे. ऐसे में विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा को अपना सर्वश्रेष्ठ मैच में देना होगा.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here