पत्रकार सुलभ मामले की सीबीआई जांच करायी जाए, प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र’
लखनऊ: प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी वाड्रा ने सीबीआई जाँच की मांग की है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि उत्तर प्रदेश में अलीगढ से लेकर प्रतापगढ़ तक जहरीली शराब से सैकड़ो जाने गई हैं ऐसे में एक पत्रकार द्वारा जब शराब माफियों के खिलाफ खबर चलायी जाती है तो उसे जान के खतरे की आशंका होती है जिसको लेकर पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव ने एडीजी प्रयागराज से 12 जून को सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई और उसके ठीक एक दिन बाद शहर से कुछ ही दूरी पर पत्रकार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलता है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
पत्रकार के सर में गंभीर चोटों की बात भी सामने आई है, ऐसे में शराब माफियाओं और प्रशासन का गठजोड़ तोड़ने के लिए उच्च स्तरीय जाँच होना आवश्यक है इसलिए उक्त मामले की सीबीआई जाँच होना चाहिए, साथ ही मृतक पत्रकार के परिजन व आश्रित को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें