नई दिल्ली: बंगाल की पीएम मोदी ने की चुनावी यात्रायें रद्द, अब करेंगे वर्चुअल रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए बैठक के चलते शुक्रवार की अपनी बंगाल यात्रा रद्द कर दी है. वे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल जाने वाले थे. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘कल कोविड-19 के हालात की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठको में हिस्सा लूंगा. इसके कारण पश्चिम बंगाल नहीं जा रहा हूं.’
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के लिए अपने पश्चिम बंगाल दौरे को रद्द किया है. उन्हें यहां रैलियों को संबोधित करना था. ऐसे समय जब देश कोरोना की दूसरी लहर का समाना कर रहा है, पीएम व बीजेपी के अन्य नेताओं तथा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सभाओं में काफी भीड़ उमड़ रही है, इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
गौरतलब है कि राहुल गाँधी द्वारा अपनी चुनावी सभाओं को रद्द करने के बाद भाजपा नेताओं की चुनावी सभाएं जारी रहने पर पूरे देश में लगातार सवाल उठाये जा रहे थे. पहले तो प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभाओं में सिर्फ 500 लोगों को अनुमति देने की बात कही गयी और उनकी तीन चुनावी सभाओं को रद्द कर दिया गया है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें