25 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

‘बड़े अंतर से जीत रही है कांग्रेस तेलंगाना में ‘, कर्नाटक के मंत्री ने किया बड़ा दावा

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। इस बीच कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने दावा किया है कि तेलंगाना में कांग्रेस बड़े अंतर से जीत रही है। दरअसल सीएम केसीआर के पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रियांक खरगे से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि केसीआर किसी को कुछ भी कह सकते हैं। वह 10 और विज्ञापन जारी कर सकते हैं लेकिन तेलंगाना के लोगों को उन्हें जवाब देने दीजिए। मैं आपको बता रहा हूं अपनी हेडलाइन सुधारिये- कांग्रेस पार्टी बड़े अंतर से तेलंगाना में चुनाव जीतने जा रही है। 

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हैदराबाद में कहा कि ‘तेलंगाना में लोगों ने मन बना लिया है, वे पीएम मोदी के साथ जाएंगे। आज जो यहां पर पार्टी है पहले वह टीआरएस थी और अब बीआरएस बन गई है। अब इस पार्टी का नाम एफआरएस (फैमिली राज समिति) कर देना चाहिए। इनके भ्रष्टाचार से लोग तंग आ गए हैं। कांग्रेस और एआईएमआईएम की मिलीभगत लोगों को पता है, इसलिए लोग भाजपा का साथ देंगे। फडणवीस ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की एक भी जगह सरकार नहीं बनेगी।’ 

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी पर प्रियांक खरगे ने कहा कि ‘इसमें क्या हैरानी है? यह बीते 10 सालों से हो रहा है। सीबीआई, ईडी और आईटी भाजपा की स्टार प्रचारक हैं ना की मोदी और शाह… इसमें कोई हैरानी नहीं है। जो भी मौजूदा सरकार के खिलाफ बोलेगा, उसके खिलाफ पहली कार्रवाई ईडी और आईटी की छापेमारी के रूप में होगी।’

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here