बांदा: बाहुबली मुख़्तार अंसारी की बैरक संख्या-15 बनी नई आरामगाह मऊ से बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पंजाब से बांदा जेल पहुँच चुके हैं और बैरक संख्या-15 उनका नया ठिकाना बना है . पंजाब की रोपड़ जेल से करीब 16 घंटों में 900 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद इस बाहुबली नेता को बाँदा जेल पहुँचाया गया.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
होटलों और मकानों के किरायेदारों की छानबीन
प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेम प्रकाश ने बताया कि मुख्तार अंसारी का काफिला मंगलवार की शाम करीब छह बजे बागपत में पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से उत्तर प्रदेश में दाखिल हुआ. मुख्तार अंसारी के बांदा जेल पहुंचने से पहले जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शहर के होटलों और मकानों के किरायेदारों की भी छानबीन की जा रही है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
जेल में सख्त सुरक्षा
बांदा के प्रभारी जेलर प्रमोद तिवारी ने बताया ‘जेल परिसर में सुरक्षा के इंतजाम पूरे हैं. जेल के बाहर और भीतर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं. जेल की बैरक संख्या-15 में रोशनी, पेयजल व्यवस्था और साफ सफाई पहले की दुरुस्त की जा चुकी है.’
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बैरक संख्या-15 में अन्य कैदियों की आवाजाही पर रोक
उन्होंने बताया कि बैरक संख्या-15 में अन्य कैदियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और बैरक के अंदर भी तीन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी. तिवारी ने बताया कि अब तक खुला रहने वाला जेल परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है और तलाशी के बाद सिर्फ ड्यूटी पर आने वाले जेलकर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति है.