28 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बुंदेलखंड का दूसरा एयरपोर्ट बनेगा झांसी में, बीडा से रुकेगा युवाओं का पलायन

झांसी में एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ हो गया है। खेल दिवस पर झांसी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झांसी में बुंदेलखंड का दूसरा एयरपोर्ट बनेगा। झांसी-कानपुर हाईवे पर इसका निर्माण कराया जाएगा।

मेजर ध्यानचंद की जयंती पर ध्यानचंद स्टेडियम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी बोले कि डिफेंस कॉरिडोर और बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी बीडा के जरिए यहां पर कंपनियां उद्योग लगाएंगी। इससे बुंदेलखंड के युवाओं का पलायन रुकेगा। 

उन्होंने दद्दा का जिक्र करते हुए कहा कि वो जितने बड़े खिलाड़ी थे, उतने बड़े देशभक्त भी। 1936 में जब जर्मनी के चांसलर हिटलर ने उन्हें अपने देश की नागरिकता और सेना में मेजर का पद देने की पेशकश की तो उन्होंने ये कहते हुए प्रस्ताव ठुकरा दिया कि वो भारत के लिए ही खेलेंगे।

योगी ने झांसी में 2009 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here