विदेश – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत में कोरोना वायरस की वर्तमान ख़राब स्थिति के कारण अपना दौरा रद्द कर दिया है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
ब्रितानी प्रधानमंत्री के कार्यालय से जारी होने वाले बयान में कहा गया है कि अगले सप्ताह उन्हें भारत का दौरा करना था। इससे पहले जनवरी में भी बोरिस जॉनसन ने अपना दौरा स्थगित कर दिया था क्योंकि उस समय ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण हालात बहुत ख़राब थे।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
भारत में इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत भयानक रूप ले चुकी है। बोरिस जॉनसन के कार्यालय से जारी ब्रिटेन और भारत के संयुक्त बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वर्तमान हालत को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह भारत का दौरा नहीं कर सकेंगे।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
ब्रितानी स्वास्थ्य अधिकारी कह रहे हैं कि वह वायरस के भारतीय वेरिएंट पर शोध कर रहे हैं।