32 C
Mumbai
Thursday, November 21, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

भारत ने सिर्फ तीन दिन में जीता डोमनिका टेस्ट, कैरेबियन हुई पस्त

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच अब समाप्त हो गया है। इसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 141 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की है। ये भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 5वीं टेस्ट जीत है। इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे जिन्होंने मैच में कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी और कुल 12 विकेट झटके।

अश्विन के अलावा मैच में युवा खिलाड़ी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे यशस्वी जायसवाल का भी योगदान रहा। जिन्होंने इस धीमी पिच पर 174 रनों की सम्मानजनक पारी खेली। वे डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर भी बने। इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की विजयी शुरुआत की है और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी (5/60) के सामने महज 150 रन पर ही ढेर हो गई।जवाब में भारतीय टीम ने जायसवाल (171) और रोहित (103) के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी 421/5 के स्कोर पर घोषित की।पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रन पर ही सिमट गई और मैच में उन्हें करारी शिकस्त मिली। अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए।

यशस्वी जायसवाल ने मैच में 387 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 171 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल था।जायसवाल अब डेब्यू टेस्ट में भारत की ओर से शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा (177) के बाद तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।पहले टेस्ट में बड़े शतक के साथ जायसवाल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 2,000 रन भी पूरे किए हैं।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here