28 C
Mumbai
Saturday, June 22, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मराठावाड़ा में कहर बरपा रही बारिश, अब तक 14 लोगों की मौत, 11 लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली

महाराष्ट्र के करीब सात जिलों में जून महीने में बारिश की वजह से जनहानि की घटनाएं सामने आयी है। सरकारी आंकड़े के मुताबिक बारिश के कारण होने वाली घटनाओं में कुल 14 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी मौतें जून महीने के मात्र दो हफ्तों में हुई है, इसमें 11 लोगों की मौत तो आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। संभागीय आयुक्त कार्यालय की तरफ से तैयार की गई प्राथमिक रिपोर्ट में बताया गया है कि परभणी और हिंगोली जिले में पिछले दो दिनों में 4 लोगों की मौतें हुई है।

संभागीय आयुक्त कार्यालय की रिपोर्ट में बताया गया कि मराठावाड़ा के आठ में से सात जिलों में ये सभी मौतें हुई है। पिछले दो दिनों में जिन 4 लोगों की मौत हुई हैं। उनमें एक 14 साल का लड़का और एक 40 वर्ष की महिला शामिल है। जहां 14 लोगों में से 11 लोगों पर आकाशीय बिजली गिरी है, वहीं दो लोगों की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हुई है। एक शख्स की मौत गौशाला गिरने से हुई है। हालांकि मराठावाड़ा के छत्रपति संभाजीनगर में किसी भी हादसे की सूचना नहीं है। 

रिपोर्ट के मुताबिक लातूर जिले में सबसे ज्यादा चार मौतें हुई है, जबकि परभणी और नांदेड जिले में तीन-तीन लोगों की मौतें हुई है। वहीं चार अन्य जिले – जालना, हिंगोली, बीड और धारशिव में एक-एक लोगों की मौत हुई है। आम जनहानि के अलावा एक जून से अब तक मराठावाड़ा के आठों जिलों में कुल 251 मवेशियों की मौतें प्राकृतिक आपदा के कारण हुई है। इनमें से 99 मवेशियों की मौतें तो आखिरी दो दिनों में हुई है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here