बांग्लादेश में हिंसा के बीच ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि पड़ोसी देश से लोग लगातार भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन का कहना है कि राज्य में बांग्लादेशी नागरिकों के पहचान पत्रों के सत्यापन की कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने दावा किया है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश के लोग भारत मे आ रहे हैं।
‘ओडिशा-पश्चिम बंगाल के रास्ते कई लोग भारत में आ रहे हैं’
पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा, ‘ओडिशा और पश्चिम बंगाल के रास्ते कई लोग भारत में आ रहे हैं। जल्द ही ओडिशा में आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के पहचान पत्रों के सत्यापन की कार्रवाई शुरू की जाएगी। हमने इसे लेकर में पहले ही तटीय क्षेत्रों में तैनात हमारे सुरक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद तटीय पुलिस स्टेशनों को भी इस बारे में जानकारी दी गई है।’
कनाडा के टोरंटो में विरोध प्रदर्शन
इस बीच, कनाडा के टोरंटो में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया गया। टोरंटो के डाउनटाउन में आयोजित विरोध प्रदर्शन में लोगों को ‘हम न्याय चाहते हैं’ के नारे लगाते देखा गया। प्रदर्शनकारियों ने कनाडा सरकार से हिंदुओं की रक्षा के लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया।
आपको बता दें कि बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच पांच अगस्त को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल मच गई थी। बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी छात्र सरकारी नौकरियों में मिलने वाले आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आठ अगस्त की रात को मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।