विदेश – रूसी हवाई हमले में कम से कम 200 आतंकवादी मारे जाने का दावा, रूसी प्रतिरक्षामंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि सीरिया के हुम्स प्रांत के तद्मुर शहर के निकट पालमीरा क्षेत्र में हवाई हमला किया गया जिसमें कम से कम 200 आतंकवादी मारे गये और उनकी 24 गाड़ियां पूरी तरह तबाह हो गयीं जबकि हथगोला बनाने वाले लगभग 500 किलो पदार्थ और उपकरण भी तबाह हो गये।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
रूसी हवाई हमले में
प्राप्त समाचारों के अनुसार ये आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों में सैनिक ट्रेनिंग ले रहे थे कि उन पर हवाई हमला किया गया।
ज्ञात रहे कि अमेरिका, सऊदी अरब और उनके घटकों के समर्थन से आतंकवादियों ने वर्ष 2011 में सीरिया में इस देश के क़ानूनी राष्ट्रपति बश्शार असद को हटाने और उनकी सरकार का तख्ता पलटने के लिए हमले शुरु किये थे पर आजतक वे अपने लक्ष्यों में कामयाब नहीं पाये हैं और आतंकवादी गुटों के बचे- खुचे तत्व विनाशकारी गतिविधियां करते- रहते हैं।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
आतंकवादियों का एक मुख्य लक्ष्य क्षेत्र के समीकरण और परिवर्तनों को जायोनी शासन के हित में परिवर्तित करना था।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
वर्ष 2015 के मध्य से सीरियाई सरकार की आधिकारिक मांग पर रूसी सैनिक सीरिया में मौजूद हैं और वे आतंकवादियों और उनके ठिकाने पर हमले करके आतंकवादियों से मुकाबला करने में सीरियाई सेना की सहायता व समर्थन कर रहे हैं।