विस्तारा एयरलाइंस की केरल से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी का मामला सामने आया है। तिरुवनंतपुरम से मुंबई जाने वाली उड़ान में शुक्रवार को बम होने की धमकी दी गई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सघन तलाशी ली। महाराष्ट्र के सहार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के एक सदस्य को विमान में बम होने का नोट मिला।
अधिकारी ने कहा कि विमान के दोपहर करीब सवा तीन बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करते ही एयरलाइन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि विमान के लैंड करने के बाद यात्रियों को खतरे के बारे में बताया गया। यात्रियों और उनके सामान की तलाशी ली गई। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।