32 C
Mumbai
Tuesday, November 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

सुनवाई न होने पर कोतवाली में मां-बेटे ने खुद पर छिड़का पेट्रोल, फूल गए पुलिस के हाथ-पांव

उत्तर प्रदेश के कासगंज में मारपीट के मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा किया। कोतवाली में पुत्र ने स्वयं और अपनी मां पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। उसका आरोप था कि राजनीति दबाव के चलते उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। पुलिस कर्मियों ने सक्रियता दिखाई। उन्हें समझाया गया और तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई।

पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव हथौड़ावन निवासी गौतम चौहान का गांव के ही राजू चौहान से झगड़ा हो गया। गौतम का कहना है कि वह बाइक से अपने घर सोमवार की देर शाम को जा रहा था। राजू ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। राजू व उसके छह अन्य साथियों ने उसकी पिटाई की। इससे वह घायल हो गया। 

यूपी 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। गौतम व उसकी मां आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए कोतवाली पहुंचे। गौतम अपने साथ पेट्रोल की बोतल लेकर गया। उसने हंगामा करते हुए पेट्रोल पहले स्वयं पर डाला और बाद में अपनी मां पर भी पेट्रोल डाल दिया। उसका आरोप है कि पुलिस आरोपियों पर राजनैतिक दबाव के चलते रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। 

पुलिसकर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए समझाने का प्रयास किया। उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गौतम पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है। विपक्षी पर रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए उसके द्वारा ऐसा किया गया है। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here