हिंद महासागर में समुद्री डाकुओं ने एक बार फिर मालवाहक जहाज को निशाना बनाया है। इस बार उन्होंने बांग्लादेशी मालवाहक जहाज एमवी अब्दुल्ला का अपहरण किया है। यह जहाज मोजाम्बिक के मापुटो बंदरगाह से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल हमरियाह बंदरगाह जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहाज में करीब 58 हजार टन कोयला है। घटना सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से करीब 600 मील पूर्व में हुई है। वहीं, सूचना मिलते ही तुरंत जवाब देते हुए भारतीय नौसेना ने अपना युद्धपोत और एक लंबी दूरी का समुद्री गश्ती विमान (एलआरएमपी) तैनात किया।
नौसेना ने एक बयान में कहा, भारतीय नौसेना के मिशन ने युद्धपोत और एक एलआरएमपी को तैनात कर जहाज एमवी अब्दुल्ला पर समुद्री डाकुओं के हमले का जवाब दिया। सूचना मिलने पर एलआरएमपी को तुरंत तैनात किया गया और 12 मार्च की शाम को जहाज के चालक दल के सदस्यों की स्थिति का पता लगाने के लिए संचार स्थापित करने का प्रयास किया गया। इसमें आगे कहा गया है कि जहाज से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।