पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया . फखर जमान ने 105 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि पाकिस्तान को इमाम उल हक के रूप में पहला झटका जल्दी ही लग गया था, लेकिन उसके बाद फखर जमान और बाबर आजम ने मिलकर 150 से ज्यादा रनों की शानदार साझेदारी की.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
60 वनडे मुकाबलों में यह फखर जमान का 7वां शतक था. 47 की शानदार औसत से उन्होंने पाकिस्तान के लिए रन बनाए हैं.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
इमाम उल हक के रूप में विवियन किंगमा ने अपना पहला विकेट लिया था. नीदरलैंड के खिलाफ फखर जमान और इमाम उल हक ने धीमी शुरुआत जरूर की थी. बाबर आजम भी अपने उसी सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और अपना अर्धशतक पूरा किया और 74 रन बनाए . वनडे करियर में उन्होंने 60 की औसत को भी छू लिया है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें