32 C
Mumbai
Thursday, April 25, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

खरगे के भाषण के अंशों को राहुल के बाद रिकॉर्ड से हटाया गया

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के बाद अब राज्य सभा में लीडर ऑफ़ अपोज़िशन और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भी संसद में दिए गए भाषण के कई हिस्से रिकॉर्ड से हटा दिए गए, खरगे ने ने गुरुवार को राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए उनके भाषण के अंश संसद के रिकॉर्ड से क्यों हटाए गए हैं.

संसद के उच्च सदन राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मुझे नहीं लगता, मेरे भाषण में कुछ भी असंसदीय अथवा किसी पर आरोप लगाने वाला था.लेकिन कुछ शब्दों को गलत अर्थ में लिया गया. अगर आपको कोई संदेह था, तो आप किन्हीं और शब्दों में कह सकते थे, लेकिन आपने मेरे शब्दों को छह जगह से हटा दिए जाने के लिए कहा.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा, “(भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी) वाजपेयी साहब ने (भूतपूर्व प्रधानमंत्री पी.वी.) नरसिम्हा राव जी के खिलाफ एक शब्द इस्तेमाल किया था, और वह अब तक कार्यवाही में दर्ज है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के वक्त संसद में जाते हुए कांग्रेस सांसद ने पत्रकारों से पूछा था, “मेरे शब्द क्यों हटाए गए…?” बाद में बाहर आकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उन सवालों का जवाब देने में नाकाम रहे, जो उन्होंने एक दिन पहले पूछे थे.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here