भले ही देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप अब भी जारी हो, भले ही तीसरी लहर की डरावनी ख़बरें सामने आर रही हो, मगर घरेलू शेयर बाजार इन सबसे बेपरवाह नित नई ऊंचाइयां लांघ रहा है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
आज सेंसेक्स 53800 और निफ्टी 16100 के पार चढ़कर बंद हुआ है. आज बीएसई के मिडकैप व स्मालकैप इंडेक्सेज भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. बैंकिंग शेयरों में आज निवेशकों ने खरीदारी की है. कारोबार बंद होने पर आज सेंसेक्स 872.73 अंकों की तेजी के साथ 53,823.36 और निफ्टी अंकों की तेजी के साथ 245.60 अंकों की तेजी के साथ 16,130.75 पर बंद हुआ है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
सेंसेक्स पर आज 27 और निफ्टी50 पर 44 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी के मीडिया और मेटल को छोड़कर सभी सेक्टरल इंडेक्सेज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. रियल्टी को छोड़र निफ्टी के अन्य सभी इंडेक्सेज में 1 फीसदी की अधिक बढ़त रही. सबसे अधिक 1.73 फीसदी की बढ़त आज निफ्टी एफएमसीजी में रही.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टाइटन के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक एचडीएफसी और नेस्ले इंडिया में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली बजाज ऑटो, टाटा स्टील और एनटीपीसी में रही.