29 C
Mumbai
Tuesday, March 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

52 हज़ार के पार सेंसेक्स पहली बार हुआ बंद

गुरुवार को साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन Sensex और Nifty 50 रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए

52 हज़ार के पार सेंसेक्स, गुरुवार को साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन Sensex और Nifty 50 रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,121.58 प्वाइंट पर खुला था और 52,273.23 प्वाइंट तक पहुंचा था. सेंसेक्स में कारोबार बंद होने पर यह 382.95 प्वाइंट की तेजी के साथ 52,232.43 प्वाइंट पर बंद हुआ.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

सेंसेक्स पर आज 22 स्टॉक्स में खरीदारी,8 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स पर आज 22 स्टॉक्स में खरीदारी रही और वे बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 8 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर टाइटन में सबसे अधिक खरीदारी रही और अब तक के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया. बैंकिंग सेक्टर से भी बाजार को सहारा मिला और इंडसइंड बैंक को छोड़कर सेंसेक्स पर सभी स्टॉक्स में खरीदारी रही.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

एलटी और एक्सिस बैंक समेत 35 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद

निफ्टी 50 की बात करें तो यह 114.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 15,690.35 प्वाइंट पर बंद हुआ. निफ्टी पर टाइटन, ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, एलटी और एक्सिस बैंक समेत 35 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए जबकि शेष 14 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

टाइटन 6.88 फीसदी की तेजी के साथ 1694 रुपये के भाव पर बंद

बीएसई सेंसेक्स पर आज दिन भर के कारोबारी में सबसे अधिक खरीदारी बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक टाइटन के शेयरों में दिखी. टाइटन 6.88 फीसदी की तेजी के साथ 1694 रुपये के भाव पर बंद हुआ. टाइटन के बाद ओएनजीसी और एलटी में सबसे अधिक खरीदारी रही. ओएनजीसी 4.97 फीसदी की तेजी के साथ 123.60 रुपये और एलटी 2.70 फीसदी की तेजी के साथ 1511.20 रुपये पर बंद हुआ.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here