16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने आ रहे हैं। उनके इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एक सरकारी आदेश जारी हुआ है जिसमें उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम को 2000 बसों का इंतजाम करने को कहा गया है, इस आदेश को लेकर अब कांग्रेस ने सरकार को घेरा है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
विपक्ष ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ऐन पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन को राजनीतिक स्टंट करार दिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है ताकि मोदी खुश हो सकें। उन्होंने कहा, “यह अनैतिक और जनविरोधी है। योगी सरकार उस समय क्या कर रही थी जब हजारों प्रवासी मजदूर पैदल अपने घरों को जा रहे थे। उस समय कांग्रेस ने मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया था।”
गौरतलब है कि रैली को कामयाब बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को सुलतानपुर जिलाधिकारी ने पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में 2000 बसों का इंतजाम किया जाना है जो लोगों को कार्यक्रम स्थल पर लेकर जाएंगी। इनमें से 70 फीसदी बसों का इंतजाम सुल्तानुपर से होगा और बाकी 30 फीसदी बसें पड़ोसी जिलों अंबेडकर नगर और अयोध्या से आएंगी।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
सुलतानपुर जिलाधिकारी ने 6 नवंबर, 2021 को लिखे इस पत्र में कहा है कि इन बसों का खर्च उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) उठाएगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। मुख्य कार्यक्रम सुलतानपुर में होगा।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
विपक्ष ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ऐन पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन को राजनीतिक स्टंट करार दिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है ताकि मोदी खुश हो सकें। उन्होंने कहा, “यह अनैतिक और जनविरोधी है। योगी सरकार उस समय क्या कर रही थी जब हजारों प्रवासी मजदूर पैदल अपने घरों को जा रहे थे। उस समय कांग्रेस ने मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया था।”