महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही राज्य में सरकार बनाने का दावा कांग्रेस पार्टी की तरफ से किया जा रहा है। वहीं विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले महा विकास अघाड़ी (एमवीए) नेताओं ने आज एक बैठक की। इसमें शिवसेना-यूबीटी के संजय राउत और अनिल देसाई, एनसीपी-एससीपी नेता जयंत पाटिल और कांग्रेस के बालासाहेब थोराट समेत एमवीए नेताओं ने हिस्सा लिया।
दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और साकोली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले ने एग्जिट पोल पर कहा, ‘जो भी नतीजे आने वाले हैं… महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार आएगी ये साफ हो चुका है। 25 तारीख को महाविकास अघाड़ी सरकार बनाएगी।
इसके साथ ही नाना पटोले ने कहा, हरियाणा में जो नुकसान हुआ है वो महाराष्ट्र में ना हो, उसकी चिंता हम करेंगे। हम हर बूथ पर नजर रखेंगे और मतगणना के समय भी नजर रखेंगे… कहीं भी कोई गड़बड़ ना हो हम ये सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, युवाओं, महिलाओं और बेरोजगारों ने बड़ी संख्या में हमें वोट दिया है। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों के कारण भाजपा को नुकसान होगा।
वहीं नाना पटोले ने कहा, जिस तरह से भाजपा के नेता को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया, क्या वह नोट जिहाद था?…हार के डर से भाजपा महाराष्ट्र में पैसे और शराब बांटकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही थी…क्या वह नोट जिहाद था जो तावड़े कर रहे थे? क्या वह शराब जिहाद था जो वानखेड़े कर रहे थे?
इधर एमवीए नेताओं के बयानबाजी पर कांग्रेस नेता टी. एस. सिंहदेव ने कहा, ‘आदर्श स्थिति तो ये है कि संयम रखना चाहिए। अभी तो ये भी साफ नहीं है कि सरकार किसकी बन रही है हालांकि मुझे पूरी उम्मीद है कि MVA की सरकार बनेगी… MVA ने सारा काम एक साथ किया, सारे निर्णय एक साथ लिए… चुनाव परिणाम आने के बाद MVA के सभी सहयोगी दलों को साथ बैठना चाहिए और उन्हें आपस में तय करना चाहिए कि कैसे हमें सरकार को चलाना चाहिए।