वाशिंगटनः अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शपथ ली। बाइडन (78) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे और हैरिस (56) देश की 49वीं उपराष्ट्रपति होंगी।
46वें राष्ट्रपति
जो बाइडन ने अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। ऐतिहासिक शपथग्रहण समारोह के लिए अमेरिकी संसद भवन ‘कैपिटल’ के वेस्ट फ्रंट में पहुंच कर शपथ लिया। शपथग्रहण समारोह के आयोजन स्थल पर तथा आसपास 25,000 से अधिक नेशनल गार्ड तैनात थे, ताकि सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से हो सके।
“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें + Facebook + Twitter + YouTube.
मुख्य न्यायाधीश जॉन राबर्ट्स ने दिलाई शपथ
देश के मुख्य न्यायाधीश जॉन राबर्ट्स ने बाइडन को शपथ दिलाई। बाइडन सौ वर्ष पुरानी बाइबल पर हाथ रखकर शपथ ली। 78 वर्षीय बाइडन सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति हैं। बाइडन से पहले देश की पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति चुनी गईं भारतीय मूल की कमला हैरिस को सुप्रीम कोर्ट की न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमायोर ने शपथ दिलाई।
मानवाधिकार अभिव्यक्ति न्यूज की चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा समारोह में मौजूद
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा समारोह में मौजूद रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका में ये समारोह हो रहा है, करीब 25 हजार नेशनल गार्ड अमेरिकी राजधानी में तैनात किए गए हैं।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
शपथ से पहले गिरजाघर में एक प्रार्थना सभा में हुए शामिल
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शपथ लेने के लिए कैपिटल हिल जाने से पहले अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां एक स्थानीय ऐतिहासिक गिरजाघर में एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए। बाइडन और हैरिस ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ ‘द कैथेड्रल ऑफ सेंट मैथ्यू द एपोस्टल’ में आयोजित सामूहिक प्रार्थना सभा में भाग लिया।