केरल में जीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पूरे राज्य की जीएसटी टीमों ने सोने के व्यापार के लिए मशहूर त्रिशूर में आभूषण निर्माण इकाइयों पर छापेमारी करते हुए 75 करोड़ का 104 किलोग्राम सोना जब्त किया। खास बात यह है कि इस कार्रवाई में विभाग के 700 अधिकारी शामिल रहे और 24 घंटे तक 78 स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में सोने की जब्ती की।
टोर्रे डेल ओरो दिया अभियान को नाम
दरअसल केरल के जीएसटी विभाग को साल की शुरुआत से ही आभूषण निर्माताओं की ओर से जीएसटी धोखाधड़ी की शिकायत मिल रही थी। इसे लेकर पिछले छह महीने से जीएसटी टीमें जांच कर रहीं थीं। बुधवार शाम को जीएसटी टीमों ने अभियान शुरू किया। इस अभियान को टोर्रे डेल ओरो नाम दिया गया। इसका मतलब होता है सोने की मीनार। गुरुवार शाम तक चले इस अभियान के दौरान जीएसटी विभाग के 700 अधिकारियों ने आभूषण निर्माण इकाइयों, आभूषण निर्माताओं के घर समेत 78 स्थानों पर जांच की।
120 किलोग्राम सोने का नहीं मिला हिसाब
बताया जाता है कि जांच के दौरान जीएसटी अफसरों ने 104 किलोग्राम सोना जब्त किया। जबकि बिलिंग और टैक्स प्रक्रिया में भी अनियमितताएं मिलीं। इसके अलावा 120 किलोग्राम सोने का कोई हिसाब नहीं मिला। यह अभियान जीएसटी के विशेष आयुक्त अब्राहम रेन एस की देखरेख में चलाया गया।
गोपनीयता रखने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के बहाने त्रिशूर बुलाए गए अफसर
अभियान की गोपनीयता बनी रहे इसके लिए जीएसटी विभाग ने पूरे राज्य के अफसरों को प्रशिक्षण् कार्यक्रम के बहाने त्रिशूर बुलाया। इसके बाद उनको स्टडी टूर के बैनर वाली बसों के जरिये छापेमारी वाले स्थानों पर ले जाया गया। राज्य जीएसटी इंटेलीजेंस के डिप्टी कमिश्नर दिनेश कुमार ने बताया कि ऑपरेशन टोरे डेल ओरो जारी रहेगा। जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई को लेकर त्रिशूर के आभूषण निर्माताओं में हड़कंप मचा हुआ है।