30 C
Mumbai
Thursday, November 21, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

राजस्थान और यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 43 लोगों की हुई मौत

राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आज आसमान से बिजली के रूप में कहर बरसा, जिसमें वज्रपात की अलग अलग घटनाओं में 41 लोगों की मौत हो गयी. इन 41 मौतों में यूपी में 20 और राजस्थान में 23 मौतें हुई हैं.
उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली का भयंकर कहर देखने को मिला है. अलग-अलग जगह पर 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. क्या प्रयागराज क्या फिरोजाबाद, सिर्फ जगह बदलीं लेकिन आकाशीय बिजली का कहर समान दिखा.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

फिरोजाबाद जिले में भीषण गर्मी के बाद तेज बरसात ने दस्तक दी. लेकिन उस समय लोगों को ये नहीं पता था कि ये बरसात आफत लाने वाली है, गांव में कोहराम मचाने वाली है. फिरोजाबाद के तीन गांवों में तीन लोगों ने आकाशीय बिजली की वजह से अपनी जान गंवा दी.

शिकोहाबाद के गांव नगला उमर में 2 किसान रामसेवक और हेमराज अपने खेत पर काम कर रहे थे तभी तेज बारिश आ गई और ये दोनों नीम के पेड़ के नीचे बैठ गए. तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी और इन दोनों की वहीं मौत हो गई. दूसरे गांव नगला चाट में भी एक किसान अमर सिंह की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. तीसरे गांव की बात करें तो यहां भी कुदरत का कहर कम नहीं टूटा. यहां एक किसान खेत में अपनी 42 बकरी और एक गाय को चरा रहा था, तभी बारिश के दौरान आकाशी बिजली गिरी ओर 42 बकरी और एक गाय की मौत हो गई.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ऐसे में इंसानों के अलावा जानवरों पर भी आकाशीय बिजली का कहर टूटा है. इस पूरी घटना के बारे में सीओ शिकोहाबाद ने विस्तार से बताया है. उन्होंने बताया है कि आकाशीय बिजली गिरने से इस गांव में दो लोगों की मौत हो गई है. अन्य गांव में भी एक की मौत हुई है. सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कहा जा रहा है कि मृत किसान परिवार को मदद दिलवाने की कोशिश रहेगी.

प्रयागराज में आकाशीय बिजली ने 14 लोगों की जान ले ली. इसमें सोरांव इलाके में छह लोगों की मौत, करछना इलाके में दो की मौत, बारा इलाके में भी तीन लोगों की मौत शामिल है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दूसरी तरफ राजस्थान के जयपुर में भी भारी बारिश की वजह से बड़ी दुर्घटना हो गई. आमेर में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से तीन से चार लोगों की मौत की खबर सामने आई, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके अलावा राजस्थान में 7 बच्चों ने भी आकाशीय बिजली की वजह से जान गंवा दी है.प्रदेश के कोटा जिले के कनवास गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 4 तो धौलपुर के बाड़ी में 3 बच्चों की मौत हो गई. अभी तक राज्य का जो आंकड़ा सामने आया है उसके मुताबिक आकाशीय बिजली की वजह से 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here