मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आज सुबह महाराज बाड़े पर फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन टूट गई जिसके चलते 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भेजा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
मीडिया खबरों के मुताबिक ये हादसा तब हुआ जब क्रेन की मदद से पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग पर तिरंगा झंडा लगाया जा रहा था. उस दौरान क्रेन की हाइड्रॉलिक मशीन का प्लेटफॉर्म लगभग 60 फीट की ऊंचाई पर था. लेकिन अचानक ये प्लेटफॉर्म टूट गया और नगर निगम के कर्मी गिर गए. ऐसे में 3 कर्मचारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
गौरतलब हैं कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्वालियर की ऐतिहासिक इमारतों पर तिरंगा फहराने की परंपरा है. इसी परंपरा के मद्देनजर क्रेन के जरिए झंडा लगाया जा रहा था.