केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एमएसपी समेत कई मुद्दों पर कमेटी बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा से पांच नाम मांगे हैं. सरकार किसान संगठनों के साथ एमएसपी को लेकर चर्चा करेगी. सूत्रों का कहना है कि किसान संगठन जल्द अपना आंदोलन खत्म कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया है कि किसान संगठन सबकी सहमति से 4 दिसंबर को आंदोलन खत्म करने की तारीख दे सकते हैं.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
किसान नेता दर्शन पाल ने सरकार के नाम मांगने के बाद बताया कि केंद्र ने एमएसपी और अन्यू मुद्दों पर कमेटी बनाने के लिए पांच नाम मांगे हैं. उन्होने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा 4 दिसंबर की बैठक में नामों को तय करेगा.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
हरियाणा सरकार किसानों के साथ कल यानी बुधवार को बैठक करेगी. इस दौरान सरकार किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने पर चर्चा करेगी. बता दें कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी किसानों पर दर्ज हुए केसों की लिस्ट मांगी है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें