पाकिस्तान ने पंजाब के अमृतसर व गुरदासपुर में ड्रोन भेजकर घुसपैठ का प्रयास किया है। घटना शुक्रवार रात की है। बीएसएफ ने द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गए। बीएसएफ द्वारा दो दिन पहले ही ड्रोन गतिविधियों पर काबू पाने के लिए जनता का सहयोग मांगते हुए बाकायदा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
शुक्रवार रात लोगों ने अटारी कस्बे में भी ड्रोन उड़ता हुए देखा। जिसके चलते कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर बीएसएफ के हेल्पलाइन नंबर पर भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार माहवा क्षेत्र में उड़ रहा ड्रोन अनियंत्रित होकर काफी नीचे आ गया। जिसके बाद जवानों ने ड्रोन की तरफ फायर भी किया, लेकिन ड्रोन पाकिस्तान जाने की जगह अटारी कस्बे की तरफ मुड़ गया। वहां करीब आधे घंटे तक लोगों की छतों पर मंडराने के बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
ड्रोन घुसपैठ की दूसरी घटना गुरदासपुर की है। यहां शनिवार तड़के बीएसएफ ने आदिया पोस्ट क्षेत्र से ड्रोन घुसपैठ देखा। बीएसएफ ने ड्रोन की तरफ कई राउंड फायर किए। जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ भाग गया। एक ही रात में ड्रोन घुसपैठ की दो घटनाओं के बाद सतर्क हुई बीएसएफ ने अमृतसर व गुरदासपुर इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें