शोपियां एनकाउंटर ख़त्म
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया जबकि एक पुलिस कर्मी की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के बीरवाह इलाके के जानीगाम गांव की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
खबर के अनुसार जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर अब खत्म हो गया है। इस दौरान तीन खतरनाक आतंकियों को मार दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। वहीं इस एनकाउंटर के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक SPO के शहीद होने की भी खबर है
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >>क्लिक<< करे
आतंकवादियों की मौजूदगी का था इनपुट
गौरतलब है कि इससे पहले रिहायशी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के इनपुट के बाद पुलवामा (नई कॉलोनी) में तलाशी अभियान चलाया गया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था और तलाशी शुरू कर दी थी। यह भी खबर है कि यहां से आतंकी नेटवर्क में एक नए रिक्रूट हुए आतंकी को भी पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया है।