कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की फाइनल लिस्ट में भी कोबरा (मिथुन चक्रवर्ती) का नाम नहीं है. खबर थी कि मिथुन चक्रवर्ती को रासबिहारी सीट से उतारा जाएगा, लेकिन वहां से भाजपा ने रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रता साहा को मैदान में उतारा है. जब मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में 7 मार्च को मेगा रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया था, तब भाजपा सूत्रों ने कहा था कि उन्हें चुनावी मैदान में उतारा जायेगा.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
गौरतलब है कि अभिनेता चक्रवर्ती ने भाजपा में शामिल होने के समय एक बंगाली फिल्म का डायलॉग बोला था और कहा था मैं कोबरा हूं. एक बार काटा तो आप तस्वीर में ही नजर आएंगे.’
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
मिथुन चक्रवती ने हाल ही कोलकाता में मतदाता की लिस्ट में उनका नाम दर्ज किया गया है लेकिन उनके चुनाव लड़ने की उम्मीदें धराशायी हो गईं. बंगाल में मतदान आठ चरणों में होंगे और अंतिम चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि अप्रेल के मध्य में है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें